प्लान की विशेषताए
1. इलेक्ट्रिक प्लान के प्रथम भाग मे रुफ प्लान मे रुफ कास्टिंग से पहले किए जाने वाले कार्य जैसे पंखे , डीप बॉक्स , कैमरे, एयर कन्डिशनर , कंट्रोल पैनल , टेलीविजन आदि के स्थान की डीटेल दी जाती है |
2. इलेक्ट्रिक प्लान के द्वितीय भाग मे दीवारों पर लगने वाले उपकरणों , स्विच बोर्ड के स्थान की जानकारी होती है |
3.इलेक्ट्रिक फिटिंग के कार्य को करते समय रखी जाने वाली सावधानियों व तार की मोटाई, उपकरणों को फिट करने के लिए आवशयक दिशा निर्देश के नोट्स दिए जाते है |